जब फोन सुनते-सुनते तीसरी मंजिल की छत से गिरा जवान, मौत

Tuesday, Aug 06, 2019 - 09:58 AM (IST)

भोरंज : उपमंडल की ग्राम पंचायत भोरंज के गांव भोटी के सी.आई.एस.एफ. के जवान कावल सिंह (33) पुत्र स्व. कुलदीप सिंह की ड्यूटी के दौरान मकान की तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गई, जिसका आज राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव भोटी के सम्मू ताल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। कावल सिंह के पाॢथव शरीर को लेकर आए सी.आई.एस.एफ. के एस.आई. राकेश चौधरी ने बताया कि कावल की ड्यूटी इन दिनों हैदराबाद में थी और शनिवार की रात्रि को वह अपने अन्य साथियों के साथ अपने कमरे में था, इस बीच वह अपने मोबाइल से बात करते हुए कमरे से बाहर निकल गया और बात करते-करते नीचे गिर गया। कावल का कमरा तीसरी मंजिल पर होने की वजह से उसे सिर इत्यादि पर गंभीर चोटें आईं जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

उनको सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ नंगल से आए 8 जवानों ने नम आंखों से सलामी देकर अंतिम विदाई दी। जवान को उसके भतीजे गोगी ने मुखाग्नि दी। कावल अपने पीछे 3 साल का बेटा, पत्नी व एक बूढ़ी मां को छोड़ गया है। बूढी मां के बड़े बेटे की करीब 4 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी जबकि पति का वर्षों पहले ही देहांत हो गया था। इस अवसर पर स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी, नायब तहसीलदार लेखराम, आफिस कानूनगो डी.एच.आर.एम. सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान गरीब दास के अलावा सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया। इसके बारे में नायब तहसीलदार भोरंज लेखराम का कहना है कि पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत के रूप में दिए हैं।



 

kirti