कुबैत में फंसा युवक, परिजनों में छाई मायूसी

Monday, Sep 18, 2017 - 09:25 PM (IST)

ज्वाली : कुबैत की खुराफी नैशनल कंपनी में कार्यरत भारतीय मूल के 800 कर्मचारियों के फंसे होने का समाचार सुनते ही कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों के परिजनों में एकदम मायूसी छा गई है। विदेश में फंसे भारतीय मूल के युवाओं ने इसके बारे में एक वीडियो मैसेज भी भेजा है जोकि वायरल हो रहा है। नरगाला निवासी जोगिंद्र सिंह का बेटा विनोद कुमार भी उक्त कंपनी में कार्यरत है। वीडियो मैसेज को देखकर जोगिंद्र सिंह के परिवार में मायूसी का माहौल छा गया है। उनके अनुसार उनका बेटा विनोद कुमार (34) पिछले करीब साढ़े 4 साल से कार्य कर रहा है और करीब डेढ़ साल पहले वह घर पर आया था तथा दोबारा वापस उक्त  कंपनी में कार्य को चला गया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे विनोद कुमार ने फेसबुक पर अपने भाई को भेजे मैसेज में जिक्र किया है कि कंपनी उनको पैसा नहीं दे रही है और उसके चलते उनका घर में आना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने इस मामले को सांसद कांगड़ा-चम्बा शांता कुमार के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलकर उनको इस बारे अवगत करवाया जाएगा तथा लाडले को सकुशल कुबैत की कंपनी से छुड़वाने की गुहार लगाई जाएगी।