ज्वालामुखी मंदिर का 2020 का बजट पेश, करोड़ों रुपए से होंगे विकास कार्य

Thursday, Jan 16, 2020 - 05:48 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश) : ज्वालामुखी मंदिर न्यास का वर्ष 2020 के लिए 22 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पारित किया गया। मंदिर न्यास की बैठक में विद्यायक व योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, सहायक मंदिर आयुक्त ज्वालामुखी अंकुश शर्मा, मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा व मन्दिर ट्रस्ट सदस्य मौजूद रहे। बैठक में मंदिर की आय व व्यय का ब्योरा पेश किया गया। मंदिर को सभी स्रोतों से वर्ष 2020 में लगभग 15 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है।

मंदिर न्यास को 14 करोड़ 98 लाख विभिन्न स्तोत्रों से 2020 में  प्राप्त होंगे। इसके अलावा 2020 में मंदिर न्यास का कुल व्यय 22 करोड़ 99 लाख का होगा। वहीं विकास कार्यों पर लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा विभिन्न मंदिरों में सेवादारों के पद भी भरे जाएंगे और रेड क्रॉस में आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। गरीब परिवारों की सहायता पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में सहायक मंदिर अधिकारी एके गुलेरी, मंदिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा, प्रशांत शर्मा, सौरभ शर्मा, कृष्णस्वरूप , शशि चौधरी, शैलेश शर्मा, लिपिक कमल ठाकुर, बलदेव सिंह, मनोहर लाल व समस्त सरकारी एवं गैरसरकारी मंदिर न्यास सदस्य मौजूद रहे।

इन कार्यों को पहनाया जाएगा अमलीजामा

विकास कार्यो में मंदिर न्यास द्वारा भैरव मंदिर के लिए 50 लाख, टेढ़ा मन्दिर में पानी के टैंक व पाइप के लिये 30 लाख, लंगर भवन के नाले को चैनलाइज करने के लिए 10 लाख, मन्दिर में पीतल की ग्रिल के लिए 10 लाख, पेंटिंग व डिस्टेंपर के लिए 10 लाख, संगीतमय फव्वारे के लिए 10 लाख, डिस्पेंसरी के पीछे ढंगे के लिए 5 लाख, फ्लाई ओवर परिक्रमा के लिए 10 लाख, संस्कृत कॉलेज की ग्रिल के लिए 3 लाख, टेढ़ा मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिए 35 लाख, अकबर नहर के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख, मन्दिर के मार्वल बदलने के लिए 25 लाख, मन्दिर की चारदीवारी के लिए 20 लाख, सराय के लिए 1 करोड़, सोलर सिस्टम के लिए 25 लाख, मातृ सदन के लिए 8 लाख,  क्लॉक रूम के लिए 8 लाख, गौरी कुंड के लिए 15 लाख व सामुदायिक केंद्र के लिये 2 करोड़ व अन्य कार्यो पर भी लाखों रुपये खर्च होंगे। कुल मिलाकर 9.76 करोड़ रुपया बर्ष 2020 में प्रगति कार्यो पर खर्च किया जाएगा।

Edited By

Simpy Khanna