बर्फीली हवाओं और प्रचंड ठंड में घिरी ज्वाला जी, ऐसे मौसम में भी श्रद्धालु पहुंचे मां के दरबार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 01:58 PM (IST)

ज्वालामुखी(पंकज शर्मा): हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा की ऊंची पहाड़ियों पर गत दिवस से ही बरसात हो रही हैं। जिससे पूरा क्षेत्र प्रचंड ठंड की चपेट में आ गया हैं। बता दें कि ठंड से बचने को लोग अंगीठी का सहारा ले रहे है। वहीं श्रद्धालु और पर्यटक मौसम का लुफ्त भी उठा रहे हैं बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र ज्वालामुखी ,देहरा, कथोग गुम्मर में चारों तरफ सड़कों पर कोहरा छाया हुआ है। जिससे वाहन चलाने में बहुत परेशानी हो रही है,विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में पिछले कल से ही फिरसे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में है ठंडी और तेज हवाओं से जहां पर वातावरण पूरी तरह कूल-कूल हो गया है। हालांकि ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह इस ठंड में भी बरकरार है। वहीं दुकानदारों को मौसम में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है कभी दुकानें बंद तो कभी खोलनी पड़ा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News