श्रावण अष्टमी नवरात्रों के चौथे दिन मां ज्वाला के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

Sunday, Aug 04, 2019 - 07:05 PM (IST)

ज्वालामुखी  (पंकज शर्मा): विश्वविख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों के चौथे दिन रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगकर ज्वाला मां के दर्शन किए। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने सभी पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं, जिसका श्रद्धालुओं को काफी लाभ हो रहा है। मंदिर अधिकारी बिशन दास शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों के चौथे दिन रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगकर ज्वाला मां के दर्शन किए। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं।

चौथे नवरात्रे को कुष्मांडा माता के रूप किया जाता है मां ज्वाला का पूजन

पुजारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सावन नवरात्रों के चौथे दिन कुष्मांडा के रूप में ज्वाला मां  का विशेष पूजन किया जाता है।  राजस्थान व गंगानगर से आए श्रद्धालुओं  ने बताया कि सावन नवरात्रों के चौथे दिन ज्वालामुखी मंदिर में हजारों संख्या में श्रद्धालु आए हुए हैं जिन्हें बहुत अच्छी तरह मां के दर्शन करवाए जा रहे है और प्रशासन ने सफाई की बहुत अच्छी व्यवस्था की हुई है।

Vijay