विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों की धूम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 03:05 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आषाढ़ शुक्ल पक्ष के नवरात्रे शुरू हो गए हैं। इन नवरात्रों में मां ज्वाला की विशेष पूजा की जाती है। इन नवरात्रों में हर साल की भांति इस साल भी विश्व कल्याण के लिए अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसमें 51 पुजारी और ब्राह्मण को विश्व कल्याण के लिए अनुष्ठान दिया जाता है। गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ एसडीएम ज्वालामुखी राकेश शर्मा व सभी मंदिर न्यास सदस्यों ने मां ज्वाला की पूजा-अर्चना विधि पूर्वक किया और यह अनुष्ठान दे दिया जो विश्व कल्याण के लिए होता है।
PunjabKesari

इन नवरात्रों का विशेष महत्त्व यह है कि इनमें मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है। हर साल में दो गुप्त नवरात्रे माघ शुक्ल पक्ष और दूसरा आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवरात्रे मानें जाते हैं। इन गुप्त नवरात्रों में मां सती की विशेष पूजा की जाती है। इन गुप्त नवरात्रों में मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इन नवरात्रों में जो भी श्रद्धालु मां के द्वार पर आता है और पवित्र ज्योति के दर्शन करते हैं वो मनवांछित फल प्राप्त करता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News