ज्वालामुखी भाजपा में उभर कर सामने आई गुटबाजी, युवा मोर्चा ने बोला हल्ला

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 11:35 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक/नितेश): ज्वालामुखी मंडल भाजपा में लगी आग अभी बुझी भी नहीं थी की युवा मोर्चा ज्वालामुखी ने आग में घी का काम कर दिया है। युवा मोर्चा ज्वालामुखी के अध्यक्ष सुमित राणा की अध्यक्षता में स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हुई एक युवा मोर्चा की आपात एवं महत्वपूर्ण बैठक में युवा मोर्चा के नेताओं दीपक राणा, शुभम कपूर, अंकुर दता, अनूप कुमार, सुदर्शन कुमार आदि ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला और मंडल भाजपा ज्वालामुखी के आशीर्वाद व निर्देश से युवा मोर्चा ज्वालामुखी का गठन किया गया और सुमित राणा को उसका अध्यक्ष बनाया गया। विधायक रमेश धवाला और मंडल कार्यकारणी के दिशा निर्देश पर युवा मोर्चा कार्यकारिणी का गठन किया गया, परंतु कुछ समय बाद ज्वालामुखी में युवा मोर्चा का एक समानांतर संगठन खड़ा कर दिया गया, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है कि इनमें से असली कौन है और नकली कौन है। युवा मोर्चा नेताओं ने सरकार व प्रशासन से सवाल किया है कि उन्हें बताया जाए कि जब युवा मोर्चा ज्वालामुखी का गठन स्थानीय विधायक और मंडल भाजपा ने कर दिया था तो किसके इशारे पर ये नया संगठन बनाया गया है और इसके पीछे क्या उद्देश्य है।

मोर्चा और प्रकोष्ठ का गठन सरकार व संगठन को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है, परंतु समानांतर कमेटियों का गठन हमेशा पार्टी की जड़ों को खोखला करने के लिए बनाया जाता है। इसलिए सरकार व संगठन हमें बताए किसके इशारे पर ऐसे समानांतर संगठन ज्वालामुखी में विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठ में खड़े किए जा रहे हैं इनके पीछे कौन लोग हैं और उनका क्या मकसद है। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का श्रेय स्थानीय विधायक को देने की बजाय कुछ और लोगों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा गत दिनों समानांतर कमेटी की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं, जिसका जनता में क्या संदेश जा रहा है। इसका मतलब यह है कि यह गड़बड़झाला बहुत ऊपर तक हो रहा है। युवाओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप से जोरदार मांग की है कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही पार्टी का कोई बड़ा को बड़ा अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में भेजा जाए जो यहां के हर कार्यकर्ता की नब्ज टटोले और उनके आक्रोश रोष और समस्याओं को जाने और उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप को सौंपे, ताकि पता चल सके कि भाजपा के इस गढ़ ज्वालामुखी को सेंध लगाने के लिए कौन-कौन से तत्व सक्रिय हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News