बड़सर व बिझड़ी में पीलिया की दस्तक, कई इलाकों में हड़कंप

Wednesday, May 01, 2019 - 09:22 PM (IST)

बिझड़ी: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही उपमंडल बड़सर के कई क्षेत्रों में पीलिया पांव पसार चुका है। पिछले कुछ दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिझड़ी व बड़सर अस्पताल में पीलिया से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। एकाएक इस गंभीर बीमारी के फैलने से कई इलाकों में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि यह समस्या अशुद्ध पेयजल का प्रयोग करने से भी उत्पन्न हो सकती है। हालांकि आई.पी.एच. विभाग के अधिकारी समय-समय पर पेयजल टैंकों की सफाई करने की बात कहते हैं लेकिन टैंकों से सप्लाई के समय लीक पाइपों के माध्यम से गंदगी लोगों के घरों तक पहुंचने का अंदेशा है।

10 दिनों के भीतर स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे दर्जन भर मरीज

पिछले 10 दिनों के भीतर ही बड़सर व बिझड़ी के स्वास्थ्य केंद्रों में दर्जन भर पीलिया से पीड़ित मरीज पहुंच चुके हैं। ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर ब्रह्मदास का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पीलिया के मरीज बढ़ रहे हैं। मरीजों का उपचार किया जा रहा है तथा उनकी हालत में सुधार है। रोग की रोकथाम व बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आई.पी.एच. अधिशासी अभियंता जितेंद्र गर्ग का कहना है कि विभाग द्वारा टैंकों की सफाई समय-समय पर की जाती है। पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्रोतों में दवाई डालने के लिए विभाग से ले सकते हैं।

 

Vijay