जसवां-परागपुर को जल्द मिलेगा तोहफा, तकनीकी शिक्षा का खुलेगा संस्थान

Wednesday, Jan 24, 2018 - 04:16 PM (IST)

रक्कड़: रक्कड़ व चौली पंचायत में उद्योग, श्रम व रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान परिवेश में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा का विशेष महत्व है और इस दौर में युवाओं का तकनीकी तौर पर सक्षम होना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार युवा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने और इसके आधारभूत ढांचे के विकास को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर एरिया में जहां पर भी जमीन उपलब्ध होगी वहां पर बहुत जल्दी तकनीकी शिक्षा का एक बड़ा संस्थान खोला जाएगा। 


उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर मंगलवार को अपने चुनाव क्षेत्र जसवां परागपुर में जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन रक्कड़ में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि रक्कड़ इलाके में आई.पी.एच. विभाग द्वारा 2 नए नलकूप स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे आने वाली गर्मियों में यहां पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने शिव मंदिर धार खरोटी में डंगे के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, चौली पंचायत के गांव मौवा चौली में स्नानागार के लिए 2 लाख और इसी गांव में कुएं के जीर्णोद्धार के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने इस दौरान रक्कड़, बंड, धार खरोटी और चौली में लोगों की समस्याएं भी सुनीं।