इस मंदिर में राधा नहीं मीरा के साथ होती है श्रीकृष्ण की पूजा, भक्तों का लगता हैं तांता (Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 10:47 AM (IST)

नूरपुर : श्रीकृष्ण के साथ हमेशा देवी राधा की मूर्ति होती है और देवी राधा के साथ ही श्रीकृष्ण का नाम लिया जाता है। लेकिन हिमाचल में एक ऐसा मंदिर है जिसमें देवी राधा नहीं बल्कि कान्हा के साथ उनकी भक्ति मीराबाई हैं और मंदिर में कान्हा के साथ ही मीराबाई की भी पूजा होती है। बता दें कि नूरपुर के किला मैदान में स्थापित श्री बृजराज मदिर विश्व का एकमात्र मन्दिर है जिसमें काले संगमरमर की श्री कृष्ण की मूर्ति के साथ अष्टधातु से निर्मित मीराबाई की मूर्ति श्री कृष्ण के साथ विराजमान है। बता दें कि यह पूरे विश्व में एक मात्र मन्दिर है जिसमें कृष्ण के साथ राधा नहीं बल्कि मीराबाई विराजमान हैं। नूरपुर को प्राचीनकाल में धमड़ी के नाम से जाना जाता था लेकिन बेगम नूरजहाँ के आने के बाद इस शहर का नाम नूरपुर पड़ा।

कहते हैं कि एक समय नूरपुर के राजा जगत सिंह अपने वजीर के साथ चित्तौड़गढ़ राजस्थान के राजा के आमंत्रण पर वहां गए तो उन्हें पहनने के लिए जो कक्ष मिला था उसके साथ एक मंदिर था। रात को जगत सिंह ने मंदिर में घुंघरू की आवाज़ में संगीत की मधुर धुन सुनी। राजा ने वजीर को जगाया और मामले का पता लगाने को कहा। वजीर ने मंदिर में जाकर देखा कि बंद कमरे में एक औरत श्री कृष्ण के सामने भजन गाती हुई नाच रही थी। वजीर ने लौटकर जगतसिंह से सारी कहानी बताई। राजा जगतसिंह ने लौटते समय वहां के राजा से वे मूर्तियां उपहार में मांगीं और नूरपुर लौटकर अपने दरबार ए खास में स्थापित की। स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर के लोगों के भी यहां इस मंदिर के प्रति बड़ी आस्था है लोग कोई भी शुभ कार्य करने से पहले इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News