थुनाग में SDM कार्यालय की अधिसूचना जारी, जंजैहली में धारा 144 लगी

Monday, Feb 12, 2018 - 12:12 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): जंजैहली में हो रहे धरने प्रदर्शनों के बीच प्रदेश सरकार ने थुनाग में एसडीएम कार्यालय खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। लेकिन जंजहैली के लोगों की भावनाओं को देखते हुए सरकार ने इस अधिसूचना में साफ लिख दिया है कि एसडीएम थुनाग एक महीने में चार दिन जंजहैली में बैठकर काम निपटाएंगे।


सरकार ने एक और अधिसूचना भी जारी की है जिसके मुताबिक गोहर के एसडीएम को भी 4 दिन बालीचौकी में बैठकर काम देखने के आदेश दिए गए हैं। जंजैहली और थुनाग के बीच विवाद को देखते हुए बालीचौकी के लोग भी अपने इलाके में एसडीएम कार्यालय की मांग कर रहे थे। जंजैहली में बिगड़ते हालात को काबू करने के लिए धारा 144 लगा दी गई है।