सोलन वासियों के लिए वरदान साबित हुई जन आरोग्य योजना, हजारों लोगों ने उठाया लाभ

Thursday, Dec 13, 2018 - 11:59 AM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन में आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सोलन वासियों के लिए वरदान साबित होने लगी है। सोलन वासीयों ने इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवा कर लाभ भी उठाना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि वह इस योजना से काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस योजना के तहत अब लोगों को एक भी पैसा खर्च करना नहीं पढ़ रहा है और सारा पैसा सरकार के माध्यम से ही दिया जा रहा है, जिसकी वजह से गरीब लोगों में बेहद खुशी की लहर देखी जा रही है।


इस योजना पर भाजपा नेता समय-समय पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि पात्र लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके। आज भी भाजपा नेता राजेश कश्यप ने अस्पताल का निरिक्षण किया और इस योजना के लाभार्थियों से मिल कर हकीकत भी जानी और मुख्य चिकत्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। भाजपा नेता राजेश कश्यप ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में करीबन 43 हज़ारों लोगों ने पंजीकरण करवाया है। अब वह इस योजना का लाभ भी उठा रहे हैं जिसमे चार रोगियों को 16 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद योजना के तहत की गई है। यही कारण है कि गरीब रोगी जो पैसे के अभाव से इलाज नहीं करवा पाते थे आज इस योजना में लाभ उठा कर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

Ekta