NH-305 पर हटाई बर्फ की 7 फुट ऊंची दीवार, जलोड़ी दर्रा आवाजाही को बहाल

Sunday, Mar 24, 2019 - 05:39 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): 6 जनवरी से बंद औट-लुहरी-सैंज एन.एच.-305 अब बहाल हो गया है। हाईवे अथॉरिटी ने जलोड़ी दर्रे से बर्फ की करीब 7 फुट (210 सैंटीमीटर) ऊंची दीवार को हटाकर यातायात को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। इस दौरान अब वाहनों ने दर्रे को आर-पार भी करना शुरू कर दिया है। दर्रा खुलने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों के साथ रामपुर, करसोग, किन्नौर और कुमारसैन के लोगों को बड़ी राहत मिली है। उधर, दर्रा खुलने के बावजूद सड़क पर बर्फ जमने से आवाजाही में खासी मुश्किल हो रही है, ऐसे में लोग अभी भी वाया गाड़ागुशैणी, करसोग या फिर शिमला होकर आवाजाही करने को मजबूर हैं।

अढ़ाई महीने से ठप्प हैं निगम के आधा दर्जन बस रूट

बता दें कि दर्रा अवरुद्ध होने से कुल्लू से आनी, रामपुर, बागीपुल आदि रूटों पर चलने वाली निगम के आधा दर्जन बस रूट अढ़ाई महीने से ठप्प हैं। एन.एच.-305 के सहायक अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि हाईवे के दोनों ओर बर्फ होने से अभी छोटे वाहनों के स्किड होने का खतरा है। जब तक बर्फ की फिसलन दूर नहीं हो जाती, वाहन चालकों को एहतियात बरतनी चाहिए।

Vijay