जल शक्ति विभाग को राजगढ़ के इस वार्ड में चाहिए 1500 वर्ग मीटर भूमि, जानिए क्या है वजह

Thursday, Aug 05, 2021 - 04:15 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जल शक्ति विभाग द्वारा नगर पंचायत राजगढ़ में सीवरेज सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए विभाग को वार्ड नंबर-7 में नाले के पास 1500 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमंडल राजगढ़ बालकृष्ण कौंडल ने बताया कि इस सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के निर्माण के लिए जल शक्ति विभाग के पास अपनी भूमि नहीं है और न ही कोई सरकारी भूमि उपलब्ध है इसलिए विभाग वार्ड नंबर-7 में नाले के पास जमीन खरीदने के लिए इच्छुक है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के लिए अपनी भूमि बेचना चाहता है तो वह सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमंडल कार्यालय राजगढ़ में 3 दिन के अन्दर राजस्व दस्तावेज और भूमि की कीमत सहित अपनी इच्छा प्रस्तुत कर सकता है।

Content Writer

Vijay