ट्रेन की बोगी में 4 दिन पड़ा रहा अधेड़ का शव

Saturday, Feb 15, 2020 - 08:57 PM (IST)

जयसिंहपुर, (संदीप): पटियाला में ड्राइवर की नौकरी करने वाले गांव कोटलू के व्यक्ति की ट्रेन में सफर के दौरान ही मौत हो गई। हैरत की बात यह है कि उसकी मौत का किसी को भी पता नहीं चला और शव करीब 4 दिन तक ट्रेन के डिब्बे में ही पड़ा रहा। इस दौरान ट्रेन के डिब्बे कई स्टेशनों से होकर गुजरे। रोपड़ स्टेशन में शंटिंग के दौरान जब रेलवे कर्मचारी रेल के डिब्बों की सफाई करने लगे तो एक कर्मचारियों ने एक डिब्बे में शव पड़ा देखकर तुरंत रेलवे पुलिस को जानकारी दी। मृतक की पहचान पपलाह पंचायत के गांव कोटलू के निवासी ज्ञान चंद (53) पुत्र रूप लाल के रूप में हुई है। मृतक ज्ञान चंद पंजाब के पटियाला शहर में ड्राइवर की नौकरी करता था। परिजनों के अनुसार ज्ञान चंद बीमारी के चलते बीते लंबे समय से घर पर ही था। करीब 5 दिन पहले ही वह पटियाला में नौकरी पर वापस लौटने की बात कहकर घर से निकला था। बताया जा रहा है कि ट्रेन में ही ज्ञान चंद की मौत हो गई थी। रेलवे पुलिस ने शव को अपने अधिकार में लेकर मौके पर बरामद आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसैंस की सहायता से मृतक की शिनाख्त कर परिजनों से संपर्क किया। परिजनों के रोपड़ पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने शव उनके हवाले कर दिया।

Kuldeep