परीक्षा केंद्र पहुंचे एसडीएम, नकल के 16 मामले पकड़े

Monday, Mar 16, 2020 - 11:29 PM (IST)

जयसिंहपुर, (संदीप): परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने के लिए छेड़े गए अभियान में उपमंडलाधिकारी (ना.) डा. विक्रम महाजन ने आज दो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सुबह के समय हो रहे पेपर में वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसरी में पेपर शुरू होने से पहले ही पहुंच गए व पेपर समाप्त होने के बाद ही वहां से हटे। हालांकि वहां नकल का कोई भी मामला सामने नहीं आया, लेकिन दूसरा मामला इससे कहीं अधिक रोचक है जिसमें एसडीएम भेष बदल कर स्कूटर पर अकेले ही परीक्षा केंद्र में पहुंच गए। यह किस्सा है धार क्षेत्र में पडऩे वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मझेड़ा का। इस विद्यालय में एसओएस का परीक्षा केंद्र है। जैसे ही उन्हें वहां बहुत अधिक नकल होने की भनक लगी तो एसडीएम एक स्कूटर लेकर परीक्षा केंद्र की तरफ  निकल पड़े। यह परीक्षा केंद्र सड़क मार्ग से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित है जिसके चलते उडऩदस्ते के पहुंचने से पहले ही इसकी सूचना केंद्र तक पहुंच जाती है। उन्होंने अपनी गैटअप बदली, कंधे पर झोला टांगा, हैल्मेट लगाया व अजीब सी गैटअप में परीक्षा केंद्र पर जा धमके।

मजेदार बात यह है कि विद्यालय स्टाफ  उन्हें जरा भी नहीं पहचान पाया व परीक्षा केंद्र के बाहर ही रोकने की पूरी कोशिश की गई। वह जबरदस्ती कमरे में घुस गए व अपनी असली गैटअप में आ गए। उन्हें कोई फेरी वाला समझ रहा विद्यालय स्टाफ  उनका चेहरा देखते ही सकते में आ गया। परीक्षा केंद्र में कुल 35 विद्यार्थी थे जिनमें से 32 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। परीक्षार्थियों को बिठाए जाने की व्यवस्था दो कमरों में की गई थी। तभी परीक्षार्थियों की तलाशी का अभियान शुरू हुआ तो परीक्षार्थियों के पास भरपूर मात्रा में पर्चियां पाई गईं। कुल मिलाकर 32 परीक्षार्थियों में से 16 परीक्षार्थियों के यूएमसी केस बन गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर जब एसडीएम डा. विक्रम महाजन से बात की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि केंद्र में नकल के 16 मामले पाए गए हैं व परीक्षार्थियों के पास अत्यधिक मात्रा में पर्चियां पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मझेड़ा विद्यालय में एसओएस का परीक्षा केंद्र बंद करने की सिफारिश की गई है।

Kuldeep