''जब मोदी से मिलता है उत्तर तो जयराम क्यों नहीं करते चिट्ठी का रिप्लाई''

Thursday, Oct 10, 2019 - 02:27 PM (IST)

ऊना (विशाल): रुड़का सिंह कमेटी के संयोजक एवं किसान नेता ज्ञान चंद चौधरी ने इस बात पर खेद जताया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किसी भी पत्र का उत्तर नहीं देते हैं। यहां जारी अपने वक्तव्य में ज्ञान चंद का कहना है कि जब प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय से पत्रों का उत्तर प्राप्त होता है तो जयराम सरकार में ऐसा क्यों नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री धूमल थे तो जब भी वह कोई चिट्ठी लिखते थे तो उसका तत्काल उत्तर आता था।

यहां तक कि धूमल सांसद थे तब भी और जब मुख्यमंत्री बने उस समय भी प्रत्येक पत्र का उत्तर दिया करते थे। उन्हें उम्मीद थी कि जयराम सरकार में भी ऐसा ही होगा लेकिन वह पिछले डेढ़ वर्ष में कई पत्र लिख चुके हैं लेकिन एक भी उत्तर उन्हें नहीं मिला है। इस बात का उन्हें दुख है कि स्वयं को किसान और आम परिवार से संबंध रखने का दावा करने वाले जयराम आम व्यक्ति की समस्याओं की सुनवाई नहीं करते हैं और न ही उन्हें लिखी गई चिट्ठियों पर कोई रिप्लाई करते हैं।
 

kirti