4 माह में जयराम सरकार ने लिया 1800 करोड़ रुपए का कर्ज

Saturday, May 05, 2018 - 11:02 AM (IST)

चम्बा : केंद्र में भाजपा की सरकार होते हुए प्रदेश की जयराम सरकार ने 4 माह के अपने कार्यकाल में 1800 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है जबकि भाजपा ने यह सार्वजनिक घोषणा की थी कि वह कर्जा नहीं लेगी। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव नीरज नैय्यर ने जिला मुख्यालय में भाजपा पर हमला बोलते हुए कही। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीधर शर्मा, जिला प्रवक्ता जगदीश हांडा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कपिल भूषण व पूर्व जिला महासचिव लियाकत खान सहित अन्य मौजूद रहे। नीरज नैय्यर ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह से असफल रही है। उन्होंने कहा कि मजेदार बात है कि भाजपा सरकार होने के बावजूद उसका युवा संगठन मैडीकल कालेज चम्बा के खिलाफ आए दिन धरने-प्रदर्शन कर रहा है।

भाजपा नेताओं ने उद्घाटन करके वाहवाही लूटने का प्रयास किया
उन्होंने कहा कि जहां तक जिला चम्बा की बात करें तो पिछले 100 दिनों के कार्यकाल में जिला चम्बा में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है। इतना जरूर है कि कांग्रेस कार्यकाल में शुरू किए गए विकास कार्यों के भाजपा नेताओं ने उद्घाटन करके वाहवाही लूटने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि जयराम की सरकार ने जिला चम्बा को पूरी तरह से उपेक्षित रखा है। इतना जरूर है कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर राज्य व केंद्र सरकार सुॢखयां बटोरने का कार्य करने में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस छोड़कर जाने वालों की बात है तो उन्हें प्रलोभन दिए गए हैं तो साथ ही वे लोग थोड़े समय के लिए गए हैं, बाद में वे लौटकर कांग्रेस में ही आएंगे।

kirti