जयराम बोले- बेटे के लिए प्रचार किया तो छोड़नी होगी BJP (Watch Video)

Wednesday, Apr 10, 2019 - 11:27 AM (IST)

पालमपुर (संजीव राणा): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अनिल शर्मा अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि अनिल शर्मा यदि बेटे के पक्ष में प्रचार करते हैं तो त्यागपत्र लेने की नौबत ही नहीं आएगी, अपितु उनकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी। पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिल शर्मा भाजपा के लिए कमजोर कड़ी नहीं बन चुके हैं तथा यदि वह पार्टी में नहीं होते तब भी बीजेपी मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज करती। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए प्रचार न कर तथा पार्टी के कार्यक्रमों में भाग न लेकर अनिल शर्मा पार्टी के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा के कारण पार्टी धर्म संकट में नहीं है अपितु धर्म संकट उस और से खड़ा करने का कार्य हुआ है। भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट रूप से उन्हें भारतीय जनता पार्टी का सदस्य मानती है क्योंकि अनिल शर्मा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा में निर्वाचित हुए तथा वर्तमान में मंत्री परिषद के सदस्य हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अनिल शर्मा अपने आप को लेकर स्पष्ट नहीं हैं तथा भारतीय जनता पार्टी का अनिल शर्मा पर एक्शन उनके कार्य पर निर्भर करेगा। यदि वह परिवार के लिए कार्य करते हैं तो उन्हें विधायक व मंत्री पद से जाना होगा यही नहीं विधानसभा से भी उन्हें हटना पड़ेगा।

Ekta