कांगड़ा की अनदेखी पर अनुराग के सवालों ने भी लगाई मोहर : अजय महाजन

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 06:50 PM (IST)

कहा-पटरी से उतर चुकी है डबल इंजन की सरकार
नूरपूर (संजीव महाजन):
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस कांगड़ा की अनदेखी का भाजपा सरकार पर जो आरोप लगाती रही है, उसकी पुष्टि देहरा में जनसभा के दौरान भाजपा पार्टी के नेता एवं केंद्र सरकार के राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के सवालों से हो गई है जो उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार पर अफसरशाही पर नियंत्रण न लगाने पर दागे है। महाजन ने कहा कि प्रदेश में जिला कांगड़ा के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की घोषणा तत्कालीन मनमोहन सरकार के समय शिमला के रिज में एक रैली के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री चिदम्बरम ने की थी।

उन्होंने कहा कि उक्त योजना के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा फारेस्ट क्लीयरेंस के लिए 17 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई थी जिसकी पुष्टी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी जनसभा के दौरान की है लेकिन वर्तमान की जयराम सरकार पिछले 3 सालों तक उक्त परियोजना को गति देने के लिए कुछ नही कर सकी। महाजन ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला कांगड़ा में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी तथा मटौर-शिमला का कार्य भी जयराम सरकार शुरू नही करवा पाई साथ ही साथ सरकार ने भूमि अधिग्रहण के मूल्य में 40 प्रतिशत कटौती की तथा फैक्टर 2 भी घोषणा भी नहीं कर पाई।

महाजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला कांगड़ा के कई महत्वपूर्ण कार्यालय अन्य जिलों में शिफ्ट कर दिए गए। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गया बड़ा प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी धर्मशाला, कई रोप वे, पुल, सड़के, पेयजल-सिंचाई योजनाएं सहित कई योजनाएं ठप्प हो गयी। जिला का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान टांडा मेडिकल कालेज भी सरकार की अनदेखी का शिकार है। महाजन ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश की जयराम सरकार को डबल इंजन की सरकार के बड़े बड़े दावे किए जाते रहे है लेकिन  भाजपा का डबल इंजन कहलाने वाली सरकार एक पक्ष दूसरे पक्ष पर सवाल दाग रहा है तो यह बात साबित हो चुकी है कि डबल इंजन कि जयराम सरकार पटरी से उतर चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News