जेल वार्डर भर्ती के अंतिम दिन इन जिलों के 656 उम्मीदवारों ने अजमाया भाग्य

Thursday, Feb 28, 2019 - 10:57 AM (IST)

धर्मशाला (नरेश): सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में चल रही जेल वार्डर भर्ती प्रक्रिया के अंतिम दिन चम्बा जिला के 656 महिला और पुरुष उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया। इसके तहत बुधवार को चम्बा जिला के 608 पुरुष व 48 महिला उम्मीदवारों का भर्ती के लिए मैदान में पंजीकरण हुआ, जिसमें 378 पुरुष व 29 महिला उमीदवारों ने शारीरिक परीक्षा पास की और 230 पुरुष व 19 महिला उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा में असफल होने पर उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा। हालांकि जेल प्रशासन द्वारा चम्बा जिला के लगभग 1 हजार अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेज गए थे। 

उधर, जानकारी देते हुए जिला कारागार धर्मशाला के उप-अधीक्षक विनोद चम्बियाल ने बताया कि जेल वार्डर भर्ती प्रक्रिया के अंतिम दिन चम्बा के साथ कांगड़ा और ऊना के अभ्यर्थी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को भारी बारिश के चलते 45 पुरुष व महिला उम्मीदवार रहे गए थे उन्हें आज बुलाया गया था। जिसमें से 43 पुरुष व 2 महिला उम्मीदवार मैदान में उपस्थित रहे जबकि 19 पुरुष व 1 महिला उमीदवार ग्राऊंड की बाधा पार कर सके और 24 पुरुष तथा 1 महिला उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा में असफल रहे। जिला कांगड़ा के उम्मीदवारों के साथ ऊना जिला के 4 उम्मीदवार भर्ती के लिए मैदान में पहुंचे, जिसमें एक पुरुष व महिला ने शारीरिक परीक्षा पास कर ली है।




 

Ekta