जेल वार्डर भर्ती: पुलिस मैदान धर्मशाला में 2 दिनों में 388 उम्मीदवारों ने पास किया ग्राऊंड टैस्ट

Thursday, Feb 08, 2024 - 04:52 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस मैदान धर्मशाला में नॉर्थ रेंज के 3 जिलों कांगड़ा, चम्बा और ऊना की चली जेल वार्डर की भर्ती प्रक्रिया में 2 दिनों में 388 उम्मीदवारों ने ग्राऊंड टैस्ट क्लीयर कर लिया है। भर्ती प्रक्रिया 4 फरवरी से शुरू हुई थी लेकिन प्रक्रिया के पहले दो दिनों में बारिश के कारण ग्राऊंड टैस्ट नहीं हो पाए थे, जिसके चलते इन 2 दिनों में धर्मशाला पहुंचे उम्मीदवारों, जिन्होंने हाइट और दस्तावेजों की प्रक्रिया को पूरा कर लिया था, ऐसे 666 युवाओं को 10 फरवरी को बुलाया गया है। वहीं वीरवार को भी चम्बा जिला के अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था। 

जिला कारागार धर्मशाला के अधीक्षक विकास भटनागर ने बताया कि जेल वार्डर के पुरुष के 77 और महिला के 14 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ की गई है। नॉर्थ रेंज के अंतर्गत आने वाले कांगड़ा जिला से 4230 युवाओं ने आवेदन किया है। वहीं चम्बा जिला से 845 तथा ऊना जिला से 779 आवेदनकर्ता हैं, जिनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस मैदान में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के तहत 6 फरवरी को 188 तथा 7 फरवरी को 200 उम्मीदवारों ने ग्राऊंड टैस्ट पास किया था। वीरवार को चम्बा के 845 उम्मीदवारों को बुलाया गया था तथा शुक्रवार को ऊना जिला के उम्मीदवारों के लिए ग्राऊंड टैस्ट होगा। इसके अलावा 10 फरवरी को 4 और 5 फरवरी के उम्मीदवारों के लिए मैदानी परीक्षा होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay