जेल वार्डर भर्ती : 228 युवतियों ने पार की ग्राऊंड की बाधा

Tuesday, Feb 26, 2019 - 11:22 PM (IST)

धर्मशाला: सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में चल रही जेल वार्डर भर्ती के छठे दिन जिला कांगड़ा की युवतियों ने खूब पसीना बहाया। जेल वार्डर भर्ती प्रक्रिया के लिए जिला कांगड़ा की 647 महिला उम्मीदवार को जेल प्रशासन की ओर से कॉल लैटर भेजे गए थे, उनमें से 418 महिला उम्मीदवार मैदान में उपस्थित रहीं और 229 अनुपस्थित रहीं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिला कांगड़ा की 171 महिला उम्मीदवारों के दस्तावेज पूरा न होने व शारीरिक परीक्षा में असफल रहने के चलते जेल अधिकारियों द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया और 228 ने ग्राऊंड की बाधा पार की।

शारीरिक परीक्षा पास कर पाए 383 युवा

जिला कारागार धर्मशाला के उप अधीक्षक विनोद चम्बियाल ने बताया कि भर्ती के छठे दिन 1074 महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेजे गए थे। जेल प्रशासन की ओर से भेजे गए कॉल लैटर में से 258 युवा उम्मीदवार मैदान में मौजूद रहे, जिनमें से 155 युवा शारीरिक परीक्षा में सफल रहे और 96 को बाहर जाना पड़ा। विनोद ने बताया कि जिला कांगड़ा के युवाओं की अंतिम भर्ती प्रक्रिया के दौरान महिला और पुरुष उम्मीदवार में से कुल 383 ही शारीरिक परीक्षा पास कर पाए और 267 शारीरिक परीक्षा में असफल रहे।

Vijay