KCCB के पूर्व चेयरमैन की सरकार को खुली चुनौती, जानिए क्या कहा

Saturday, Aug 03, 2019 - 11:15 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): के.सी.सी. बैंक के पूर्व चेयरमैन जगदीश चंद सिपहिया ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बैंक में हुई भर्ती में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है। सरकार इसकी जितनी मर्जी जांच करवा ले उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बीते डेढ़ साल से बैंक भर्ती की जांच करवा रही है और जांच में कुछ भी साबित नहीं हो सका है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने बैंक को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि सीनियर अफसरों को पूरी तरह से साइड में करके जूनियर अफसरों के हाथ इतने बड़े बैंक की कमान सौंपी गई है। बैंक का बोर्ड महज सरकार को गुमराह करके बैंक का नाम खराब करने पर तुला है।

Vijay