जाबली में शार्ट सर्किट से ढाबा व टैंट हाऊस राख

Friday, Nov 09, 2018 - 04:26 PM (IST)

परवाणु : बुधवार रात्रि करीब 12 बजे के आसपास जाबली में एक ढाबे और टैंट हाऊस में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक काफी नुक्सान हो चुका था। पूरे भवन में कोई भी न होने के कारण आग का काफी देर बाद पता चला क्योंकि दुकानों में शटर लगे थे। रात में राह चलते किसी ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जानकारी के अनुसार शेखर ढाबा व रोहित टैंट हाऊस में आग लग गई। ढाबा मालिक रणजोत सिंह ने बताया कि दीपावली होने के कारण ढाबा बंद कर वह अपने घर चला गया था। रात करीब एक बजे उन्हें फोन पर किसी ने आग की सूचना दी। इस घटना में ढाबे में रखा फर्नीचर, 3 बड़े फ्रि ज, भट्ठी, राशन, क्रॉकरी व एल.ई.डी. सहित अन्य सामान जल गया है। रोहित टैंट हाऊस के मैट, टैंट, कुॢसयों, क्रॉकरी सहित बिस्तर व डीजे सिस्टम राख हो गया। शार्ट सॢकट होना आग लगने का कारण माना जा रहा है।
 

kirti