जे.बी.टी. के 59 पदों के लिए होगी बैचवाइज भर्ती

Tuesday, Jul 10, 2018 - 09:38 PM (IST)

धर्मशाला: प्रदेश सरकार द्वारा जे.बी.टी. के अतिरिक्त पदों की स्वीकृति मिलने के बाद अब जिला कांगड़ा में जे.बी.टी. के 59 पदों को बैचवाइज भरा जाएगा। उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा दीपक किनायत ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले 26 पद बैचवाइज भरे जाने थे लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा अतिरिक्त पद भरने की स्वीकृति देने के बाद अब 26 की बजाय 59 पद भरे जाने हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 26, सामान्य वर्ग आई.आर.डी.पी. के 06, अन्य पिछड़ा वर्ग के 09, अन्य पिछड़ा वर्ग आई.आर.डी.पी. के 02, अनुसूचित जाति के 10, अनुसूचित जाति आई.आर.डी.पी. के 02, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों का 01 तथा अनुसूचित जनजाति के 03 पद शामिल हैं। इसके लिए उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा कार्यालय के मीटिंग हाल में 17 जुलाई को काऊंसङ्क्षलग रखी गई है।


ये अभ्यथी ले सकते हैं काऊंसलिंग में भाग
उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 तक जे.बी.टी. का दो वर्ष का प्रशिक्षण तथा जे.बी.टी. टैट पास अभ्यर्थी काऊंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है। उन्होंने इच्छुक पात्र अभ्यॢथयों से अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा इनकी एक सत्यापित प्रति सहित 17 जुलाई को उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Vijay