कंदरोड़ी में J & K बैंक की बड़ी कार्रवाई, इस वजह से 2 फैक्टरियोंं पर जड़े ताले

Friday, Dec 15, 2017 - 07:47 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत इंदौरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र बाईं अटारियां कंदरोड़ी में शुक्रवार को 2 फैक्टरियों को सील कर दिया गया। यह कारवाई जिलाधीश कांगड़ा के निर्देशों के अनुसार अमल में लाई गई है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदौरा देवानंद गुलेरिया ने बताया कि मैसर्ज देव अलॉय बाईं अटारियां व मैसर्ज कश्मीर बी.एम.जी. स्टील एंड अलॉय फैक्टरी बाईं अटारियां के नाम पर उक्त फैक्ट्रियों के मालिकों ने जे. एंड के. बैंक से करोड़ों रुपए का ऋण ले रखा था जोकि निर्धारित समय सीमा तक जमा नहीं करवाया गया। जिस पर बैंक द्वारा बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद जब कर्ज की अदायगी नहीं की गई तो बैंक द्वारा जिलाधीश कांगड़ा से कर्जे की अनुपूर्ति करने हेतु फैक्टरियों को कब्जे में लेने के लिए मामला भेजा। इस पर जिलाधीश के निर्देशों के अनुसार बैंक अधिकारियों को पुलिस बल मुहैया करवाया गया और बैंक ने दोनों फैक्टरियों को कब्जे में लेते हुए सील कर दिया।