ITI के युवाओं के सपने होंगे साकार, मारुति सुजुकी में नौकरी के पक्के 'चांस'

Tuesday, May 01, 2018 - 01:53 PM (IST)

मंडी (नीरज): जो युवा पैसों के अभाव में आईटीआई नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए मारुति सुजुकी कंपनी बेहतर मंच प्रदान कराने जा रही है। कंपनी स्मार्ट स्किल कार्यक्रम के तहत ऐसे युवाओं को 2 साल की ट्रेनिंग और प्रतिमाह 11278 रुपए का स्टाइपेंड देने जा रही है। इसके लिए 3 और 4 मई को आईटीआई मंडी के कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी आईटीआई मंडी के प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश कुमार ने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। दिनेश कुमार ने बताया कि इस इंटरव्यू में 10वीं और 12वीं पास छात्र ही भाग ले सकते हैं जबकि ग्रेजुएशन कर चुके छात्र इसके लिए पात्र नहीं हैं। 


आवेदक की उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कंपनी चयनित होने वाले छात्रों को दो वर्ष की निशुल्क ट्रेनिंग गुडगांव और मानेसर स्थित प्लांट पर करवाएगी। प्रशिक्षण के दौरान नाश्ता, दोहपर का भोजन, किताबें, वर्दी और जूते कंपनी की तरफ से मुहैया करवाए जाएंगे। जबकि बाकी जरूरतों को पूरा करने के लिए 11278 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह कोर्स एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त होगा और कोर्स के उपरांत कंपनी एक वर्ष का रोजगार भी देगी जिस दौरान 18 हजार रुपए का मासिक मानदेय भी दिया जाएगा। दिनेश कुमार ने प्रदेश अधिक से अधिक युवाओं से इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने का आहवान किया है। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के दौरान पहचान पत्र, दसवीं और बाहरवीं के प्रमाण पत्र तथा पांच फोटो साथ लाने होंगे। यहां पर एक लिखित परीक्षा होगी जिसको उतीर्ण करने के बाद युवाओं का चयन होगा।

 

Ekta