कफोटा में जल्दी तैयार होगा आईटीआई की इमारत, हुआ भूमिपूजन: बलदेव तोमर

Sunday, Jun 20, 2021 - 03:39 PM (IST)

सिरमौर (रवि तोमर) : सिरमौर जिले के दूरदराज कफोटा में आईटीआई को आखिर अपना भवन नसीब होगा। शिलाई क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने आईटीआई के प्रस्तावित भवन का भूमि पूजन किया। बलदेव तोमर कहा कि भवन के लिए सरकार ने बजट जारी कर दिया है। शिक्षा के प्रति सिस्टम कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2007 से चल रही आईटीआई  इतने समय से निजी इमारत में चल रही थी  पिछले 14 सालों से शिक्षण संस्थान किराए के मकान में चल रहा है। कई सरकारें आई और गई, लेकिन शिक्षकों और शिक्षार्थियों को अपना भवन नहीं मिल पाया था।

हालांकि 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भवन का शिलान्यास भी किया था लेकिन बजट नहीं मिलने के चलते भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। उधर स्थानीय लोगों की लगातार मांग पर क्षेत्र के पूर्व विधायक और मौजूदा खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने इस विषय को सरकार एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के समक्ष रखा। सरकार ने आईटीआई के आधुनिक भवन के लिए बजट जारी किया। लिहाजा पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने रविवार आईटीआई भवन का कार्य शुरू करने के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि आईटीआई भवन का कार्य लंबे समय से लंबित पड़ा था। प्रदेश की जय राम सरकार आखिर लोगों की मांग को पूरा किया। अब यहां विद्यार्थियों को शीघ्र आधुनिक आईटीआई भवन प्राप्त होगा।
 

Content Writer

prashant sharma