ITBP जवान दीपेश परमार पंचतत्व में विलीन, सैनिक सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

Wednesday, Jan 10, 2024 - 06:35 PM (IST)

नादौन (जैन): नादौन की जलाड़ी पंचायत के जजौली गांव निवासी आईटीबीपी जवान दीपेश परमार की ड्यूटी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद बुधवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया। सैंकड़ों नम आंखों ने दीपेश को अंतिम विदाई दी। इस दौरान सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। मंगलवार देर शाम को दीपेश की पार्थिव देह को सेना की एक टुकड़ी ने उनके पैतृक गांव में पहुंचाया था। पार्थिव देह के घर पहुंचते ही हर किसी की आंखें नम हो गईं। गत डेढ़ माह पूर्व ही जवान का विवाह हुआ था। दीपेश परमार पुत्र सुरजीत कुमार 3 वर्ष पूर्व आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। आजकल वह अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे तथा गत 7 जनवरी को ड्यूटी के दौरान दीपेश एक वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जोनल अस्पताल तेजू ले जाया गया परंतु उपचार के दौरान दीपेश की मौत हो गई।

22 नवम्बर को हुई थी शादी, 29 दिसम्बर को ज्वाइन की थी ड्यूटी
परिजनों ने बताया कि गत 22 नवम्बर को ही दीपेश का विवाह हुआ था और अभी 29 दिसम्बर को वह छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए गया था। दीपेश के पिता भी पूर्व सैनिक हैं। दीपेश की पार्थिव देह को उनके छोटे भाई आदर्श परमार ने मुखाग्नि दी। दीपेश के निधन पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री सहित अन्य नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने पीडि़त परिवार के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक प्रकट किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay