गश्त दौरान आईटीबीपी इंस्पेक्टर का नाले में फिसला पैर, मौके पर हुई मौ-त

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 10:00 AM (IST)

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है यहां पर लाहौल-स्पीति में काजा उपमंडल के करग्युपा नाले को पार करते समय आईटीबीपी में तैनात इंस्पेक्टर की बह जाने से जान चली गई।

पुलिस अधीक्षक मंयक ने दी जानकारी

लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक मंयक ने बताया कि आईटीबीपी 17वीं वाहिनी में बतौर इंस्पेक्टर तैनात निरीक्षक चंद्रमोहन नेगी आयु 54 पुत्र भोपाल सिंह निवासी तल्ली कांडई, पौड़ी गढ़वाल दुर्गा चौक, जौलीग्रांट, देहरादून 25 जुलाई को 4:30 बजे गश्त के दौरान करग्यूपा नाला पार कर रहे थे कि अचानक पैर फिसलने से नाले में गिर गए।

लगभग 100 मीटर तक बह जाने से उनके सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने शव बरामद कर काजा अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद आईटीबीपी को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News