अनिल शर्मा ने कहा, बेटे के लिए टिकट की मांग करना कोई बुरी बात नहीं

Saturday, Dec 01, 2018 - 03:49 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा ने कहा है कि बेटे के लिए टिकट की मांग करना कोई बुरी बात नहीं है। यह सबका अधिकार है लेकिन टिकट देने का फैसला करना पार्टी हाईकमान करेगा। शनिवार को ऊना पहुंचे ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा से जब उनके पिता पंडित सुखराम द्वारा दिए गए बयानों पर सवाल किए गए तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। ऐसे में इस मामले पर ज्यादा बात करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मंडी सम्मेलन के दौरान राजनाथ सिंह की मौजूदगी में रामस्वरूप का नाम तय किए जाने के मामले में पार्टी अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुकी है। वह इस मामले पर कोई और कुछ नहीं बोलना चाहते।

नेता चुनाव लड़ने से भाग रहे

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बेटे के लिए टिकट की मांग करेंगे तो उन्होंने कहा कि टिकट की मांग करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन फैसला तो पार्टी को ही करना है। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वीरभद्र सिंह मंडी से कांग्रेस पार्टी की तरफ से मजबूत कैंडीडेट हो सकते हैं? उन्होंने जवाब में कहा कि यदि वीरभद्र स्ट्रांग कैंडीडेट होते तो वह पहले ही चुनाव लड़ने से न भागते। उन्होंने कौल सिंह द्वारा दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में नेता चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं। एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। हालांकि यह कांग्रेस का अंदरुनी मामला है लेकिन खेमेबाजी में बंटी कांग्रेस बिखर चुकी है और उसके नेता चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं। जब नेता चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते तो फिर कैसी उनकी मजबूत स्थिति हो सकती है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं ऐसे में जो भी पार्टी फैसला करेगी उसी के अनुसार कदम उठाए जाएंगे। 

kirti