आयकर विभाग की बद्दी तहसील कार्यालय में दबिश, राजस्व रिकॉर्ड खंगाला

Thursday, Feb 28, 2019 - 12:05 AM (IST)

बद्दी: बद्दी तहसील कार्यालय में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह दबिश दी और तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। विभाग की एकाएक दबिश के चलते तहसील कार्यालय में कुछ देर के लिए कामकाज भी प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग सोलन की स्पैशल टीम बद्दी तहसील में बीते 2 वर्षों के राजस्व रिकॉर्ड को खंगालेगी।

विभाग की टीम बीते 2 वर्षों के दौरान जमीनों की हुई खरीद-फरोख्त के पन्ने खंगालेगी और जांच करेगी कि क्या क्षेत्र में जमीनों की हुई खरीद-फरोख्त के दौरान दिए गए तथ्य सही हैं या नहीं। इस बारे बद्दी के तहसीलदार मुकेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आयकर विभाग सोलन से आई 3 सदस्यीय टीम ने तहसील कार्यालय के रिकार्ड को कब्जे में लिया है। उन्होंने बताया कि विभागीय टीम अपने स्तर पर रजिस्ट्रियों की जांच करेगी।

Vijay