Watch Video: NGT के मुद्दे पर गरमाई राजनीति, धूमल ने वीरभद्र को सुनाई खरी-खरी

Thursday, Nov 23, 2017 - 05:28 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): नैशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (एनजीटी) के मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की बयानबाजी से राजनीति गरमा गई है। धूमल ने वीरभद्र को मुख्यमंत्री के एनजीटी को प्रदेश हितकारी नहीं होने वाले बयान पर कहा कि उनको मामले की सारी जानकारी हासिल किए बिना टिप्पणी करना गलत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यावरण और विकास को जारी रखना होगा। 


वीरभद्र के इलेक्शन कमीशन के खिलाफ बोलते ही बीजेपी को होता है फायदा
वहीं उन्होंने वीरभद्र पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह इलेक्शन कमीशन के खिलाफ बोलते हैं, तब-तब बीजेपी को लाभ होता है। धूमल ने दो टूक शब्दों में कहा कि 2007 में भी वीरभद्र सिंह ने झगड़ा किया था तो सत्ता से बाहर गए थे और अब भी बेतुकी और झगड़े वाली बातें इलेक्शन कमीशन को कर रहे हैं और अब सत्ता से बाहर जाने वाले हैं। धूमल में भीतरघातियों पर बोलते हुए कहा कि हमीरपुर में हुई बैठक में बागियों और भीतरघातियों पर चर्चा की गई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के ध्यानार्थ बातें लाई गई हैं और जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।