जेपी नड्डा के पास पहुंचा सीमैंट फैक्टरियों की तालाबंदी का मुद्दा

Saturday, Dec 17, 2022 - 09:29 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): बरमाणा व दाड़लाघाट स्थित सीमैंट फैक्टरियों में प्रबंधन वर्ग को तालाबंदी किए 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन न तो ट्रक ऑप्रेटर्ज व प्रबंधन वर्ग के बीच इस गतिरोध को दूर करने के  लिए कोई ठोस व तार्किक बातचीत हो पाई है और न ही प्रदेश सरकार की ओर से अभी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बड़े स्तर पर मध्यस्थता कर बातचीत करने की शुरूआत हो पाई है, ऐसे में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का गृह प्रदेश व बरमाणा सीमैंट फैक्टरी के उनके गृह जिले बिलासपुर में होने के चलते इस तालाबंदी के कारण गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हजारों ट्रक ऑप्रेटर्ज व अन्य प्रभावित परिवारों की आस भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से बंधी है कि यदि उनका हस्तक्षेप होगा तो निश्चित तौर पर यह गतिरोध दूर होगा। शनिवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सारा दिन विजयपुर गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर अपनी भतीजी के विवाह समारोह की धाम में व्यस्त रहे। इस दौरान बीडीटीएस बरमाणा के ट्रक ऑप्रेटर्ज के प्रतिनिधि भी धाम समारोह में शामिल होने के लिए विजयपुर पहुंचे लेकिन नड्डा की विवाह समारोह में व्यस्तता होने के चलते फैक्टरियों की तालाबंदी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पाई।

नड्डा ने ट्रक ऑप्रेटर्ज से इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए उन्हें रविवार को सुबह 10 बजे अपने विजयपुर स्थित आवास पर बुलाया है। ट्रक आप्रेटर अब रविवार को नड्डा के समक्ष सारी वस्तुस्थिति रखेंगे। वहीं इन ट्रक ऑप्रेटर्ज ने विजयपुर में ही मौजूद नड्डा के अपने चुनाव क्षेत्र रहे बिलासपुर सदर से इस बार विधायक निर्वाचित हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल से भी मुलाकात की व पूरी वस्तु स्थिति समझाई।

विधायक त्रिलोक जम्वाल ने इस मुद्दे पर कहा कि ट्रक ऑप्रेटर्ज व स्थानीय लोगों के रोजगार व अन्य हितों के लिए वह उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रदेश सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे। फैक्टरियों के बंद होने से हजारों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। बेहतर होगा कि सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार आपसी गुटबाजी पर विराम लगाकर इस मसले को सुलझाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर वह ट्रक ऑप्रेटरों व स्थानीय लोगों के हितों के साथ हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay