Bilaspur: हिमाचल यूनिवर्सिटी में एमएससी फिजिक्स की गोल्ड मैडलिस्ट बनीं शाहतलाई की ईशा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 01:18 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): शाहतलाई की ईशा ने साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं होतीं। ईशा ने हिमाचल यूनिवर्सिटी की स्नातकोत्तर (एमएससी) फिजिक्स की मैरिट सूची में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल जीतने का गौरव प्राप्त किया। ईशा ने गौतम महाविद्यालय हमीरपुर से अपनी पढ़ाई करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। अब उन्हें यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा।
ईशा कुमारी के पिता अनिल कुमार नगर पंचायत में लिपिक के पद पर तैनात हैं जबकि माता बीना कुमारी केंद्रीय मुख्य अध्यापक बड़गांव में तैनात हैं। ईशा ने अपने माता-पिता और अध्यापकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। बता दें कि ईशा ने डीएबी कांगड़ा महाविद्यालय से बीएससी की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की है।
वहीं कॉलेज के प्रबंधक निदेशक जगदीश गौतम ने ईशा को यूनिवर्सिटी में एमएससी फिजिक्स में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की। वहीं नगर पंचायत अध्यक्षा वंदना कुमारी व उपाध्यक्ष नंदलाल शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि ईशा ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here