IS आतंकी आबिद के बाद अब भारत-तिब्बत सीमा ITBP ने पकड़ा संदिग्‍ध, फैली सनसनी

Monday, May 08, 2017 - 12:38 PM (IST)

कुल्लू: कुछ ही महीनों पहले कुल्लू जिला के एक चर्च में आईएसआईएस के कथित आंतकी की गिरफतारी के बाद अब एक ओर सनसनीखेज मामला सामने आया है। अब भारत-तिब्बत सीमा पर एक संदिग्ध बांग्लादेशी मूल के व्यक्ति की गिरफ्तारी से सनसनी फैल गई है। हिमाचल के लाहौल-स्पीति में आई.टी.बी.पी. कैंप के पास जवानों ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। उसकी पहचान बंगलादेश के मलिक गंज जिला के रहने वाले मोहम्मद मुस्ताफ हुसैन पुत्र सलमान हुसैन के रूप में हुई है। जवानों ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया है। हालांकि इस संदिग्ध को 2 मई को पकड़ा है लेकिन इतने दिनों तक वह पूरी तरह से मूक बना रहा और शनिवार को उसने अपने मुंह से कई खुलासे किए। काजा पुलिस ने उसको रामपुर बुशैहर की कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 


मोबाइल की सिम और मैमोरीकार्ड को चबाकर तोड़ा
कार्यकारी डी.एस.पी. केलांग मुकेश कुमार ने बताया कि उसने 3 भाषाएं हिन्दी, अंग्रेजी और बंगाली जानता है और उसकी गतिविधियों से वह किसी सरगना का प्रशिक्षित जासूस लग रहा है। उन्होंने बताया कि उसके पास से 2 किलो आटा, 4 बोतल सौस, चाय पत्ति और अन्य खाने-पीने की वस्तुएं मिली हैं लेकिन जैसे ही उसे पकड़ा गया, उसने अपने मोबाइल की सिम और मैमोरीकार्ड को चबाकर तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आई.बी. व सी.आई.डी. भी इस मामले को सुरक्षा की दृष्टि से गहनता से छानबीन कर रही है।