यहां जारी है मौत का सफर...कभी भी हो सकता है हादसा (PICS)

Wednesday, Aug 22, 2018 - 09:22 AM (IST)

नाहन (सतीश): रेणुका क्षेत्र के सियूं गांव में लोग मौत का सफर लगातार जारी है। लोग गिरी नदी पर बने खस्ताहाल झूले पर सफर करने को मजबूर है। दरअसल पिछले लंबे समय से खराब पड़े झूले को मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं मगर अभी तक झूले की मरम्मत नहीं हो पाई है।


बरसात के समय में नदी में पानी का जलस्तर बढ़ जाता है और झूला ही नदी को पार करने का एकमात्र साधन है। लोगों ने सरकार से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की। इन दिनों भारी बरसात केेेे कारण गिरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और लोग झूले से सफर करने को मजबूर ही।


लोगों का कहना है कि झूले से रोजाना दर्जनों को सफर करना पड़ता है। खासकर स्कूली छात्र भी इसी झूले से होकर गुजरते हैं। ऐसे में अनहोनी का हमेशा डर सताता रहता है। लोगों की मानें तो यहां एक दो बार हादसे भी पेश आ चुके हैं। इस बारे में पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, बावजूद इसके कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।    

Ekta