विभाग का कारनामा तो देखिए, कई सालों से नलों में नहीं आया पानी, फिर भी थमाए जा रहे बिल

Thursday, Oct 10, 2019 - 12:01 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): घुमारवीं सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी का शिकार हो रहा है। कई महीने बीत गए हैं और यहां पानी नहीं आया है। पानी की पाइपों को जंग लगा है, लेकिन बिल काट कर हाथ में दिया जा रहा है। घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पडऩे वाली ग्राम पंचायत लैहड़ी सरेल के गांव बेहड़ा में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा देखने को मिला है। इस गांव में पिछले कई सालों से नलों में पानी की एक बूंद नहीं आई और नल केवल मात्र शोपीस बने हुए हैं, लेकिन विभाग का कारनामा देखिए कि विभाग बिल पर बिल दिए जा रहा है।

इसी गांव के लोगों में पूर्व प्रधान व पूर्व जिला पार्षद आई.डी. शर्मा, कुलदीप कुमार, मदन लाल, कृष्ण चंद शर्मा, बिशन दास, नंद लाल, उपप्रधान सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार व वार्ड मैंबर राजेश कुमार ने बताया कि बेहड़ा गांव की पेयजल योजना 2010 के बाद ठप्प पड़ी है और पाइपों को जंग लगा है, लेकिन फिर भी पानी का बिल दिया जा रहा है। इस गांव के पूर्व पंचायत प्रधान व जिला पार्षद आई.डी. शर्मा ने बताया कि पेयजल योजना लैहड़ी सरेल-1 के नाम से चलती थी, लेकिन जब वह 2010 में पंचायत प्रधान बने तो योजना रूटलैस हो गई, यानी पानी आना ही बंद हो गया। यह योजना बेहड़ा व समसाय गांव के लिए थी। अब पानी की पाइपों में जंग लग चुका है और बीच से पाइपों को उखाड़ दिया गया है, लेकिन आज भी पानी के बिल थमाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस बारे में विभाग के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

kirti