लोहा उद्योग ब्लास्ट मामले में दूसरे कामगार ने भी तोड़ा दम, तीसरे की हालत गंभीर

Friday, Jun 14, 2019 - 09:44 AM (IST)

मानपुरा (बस्सी): औद्योगिक क्षेत्र बुरांवाला लोहा उद्योग में सोमवार रात को हुए ब्लास्ट के मामले में एक और कामगार की पी.जी.आई. चंडीगढ़ में मौत हो गई, जबकि एक अन्य कामगार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। एस.एच.ओ. बरोटीवाला बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि उद्योग में सोमवार रात को हुए ब्लास्ट के दौरान घायल 3 लोगों में से एक युवक, जिसका नाम पप्पू है, उसने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य कामगार श्याम बहादुर की बुधवार शाम को मौत हो गई। वहीं एक अन्य कामगार ओम प्रकाश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल और एटक के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा की टीम ने वीरवार को उद्योग का दौरा किया तथा जिन 2 कामगारों की मौत हुई है, उन्हें 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग की। उपरोक्त कामगार नेताओं का कहना है कि अगर विभाग ने इन कामगारों को उचित मुआवजा नहीं दिया तो उद्योग के बाहर धरना दिया जाएगा।

Ekta