ईरानी ने कहा, होशियार सिंह की पीड़ा से हिमाचल आहत

Monday, Nov 06, 2017 - 08:05 PM (IST)

थाची वैली: हिमाचल के थाची में स्मृति ईरानी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, कहा कि कांग्रेस के राज में न्याय प्रणाली में अन्याय की झलक मिल रही है। होशियार सिंह की पीड़ा आज भी कम नहीं हुई है। बिगड़ी कानून व्यवस्था से पूरा हिमाचल आक्रोश में है। 

कांग्रेस के नेता भारत विरोधी
कांग्रेस का प्रचार करने आए कुछ नेता जेएनयू में भारत विरोधी प्रचार करने वालों के समर्थकों में से हैं। ये लोग मेजर सोमनाथ की शहादत का अपमान कर रहे हैं। क्या हिमाचल की जनता ऐसी कांग्रेस का समर्थन करेगी जो कश्मीर की आजादी का समर्थन कर रही है।

कमल का फूल लेकर लक्ष्मी आती है
बुनकरों को लेकर कांग्रेस ने एक भी कदम नहीं उठाया, बुनकर परिवारों की शिक्षा के लिए 75 प्रतिशत फीस केंद्र सरकार देती है। जो नरेंद्र मोदी का विजन है। नोटबंदी से 30000 करोड़ का कालाधन पकड़ा गया, जिससे कांग्रेस को पीड़ा हो रही है।  इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा,  हाथ पकड़कर लक्ष्मी नहीं आती है, कमल का फूल लेकर लक्ष्मी आती है।