राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए IPS गुरदेव चंद शर्मा के नाम की सिफारिश (Video)

Tuesday, May 29, 2018 - 02:46 PM (IST)

मंडी (नीरज): एसपी मंडी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी गुरदेव चंद शर्मा के नाम की सिफारिश राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए की गई है। यह सिफारिश हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय से शर्मा के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए की गई है। इस बात की जानकारी खुद डीजीपी सीता राम मरडी ने मंडी में दी। उन्होंने मंडी जिला में बेहतरीन कार्यों के लिए एसपी की जमकर तारीफ की। मरडी ने कहा कि उन्होंने बतौर एसपी मंडी जिला को बेहतर ढंग से संभाल रखा है। उनमें आपाराधिक मामलों को सुलझाने की श्रेष्ठ क्षमता है और अभी तक पुलिस विभाग में जो भी योगदान दिया है उसी के आधार पर इनके नाम की सिफारिश राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी गुरदेव चंद शर्मा इसी प्रकार से अपनी सेवाएं देते रहेंगे।


मूलतः बिलासपुर जिला के रहने वाले गुरदेव चंद शर्मा 1997 बैच के एचपीएस अधिकारी हैं। बतौर एचपीएस अधिकारी उन्होंने प्रदेश भर में अपनी सेवाएं दी। इसमें मुख्य रूप से ठियोग, सरकाघाट, मंडी, सुंदरनगर, हमीरपुर और शिमला शामिल रहे। 2009 बैच में इनकी इंडक्शन बतौर आईपीएस हुई। इसके बाद इन्होंने एसपी बद्दी, एसपी विजिलेंस, एसपी कम्यूनिकेशन एंड टेक्निकल सर्विसिज, एआईजी हैडक्वाटर, एसपी किन्नौर और अब एसपी मंडी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शर्मा एक वर्ष यूएन मिशन के दौरान सूडान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
 

Ekta