IPH ने कर्मचारियों को दिए पानी के सैंपलिंग करने के टिप्स

Tuesday, Oct 16, 2018 - 04:34 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा) : स्मार्ट सिटी के लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया हो इसके लिए आईपीएच धर्मशाला द्वारा मंगलवार को विभाग के अधिशाषी अभियंता विकास बख्शी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में धर्मशाला उपमंडल के  तहत आने वाले समस्त जेई, एसडीओ, वर्क इंस्पैक्टर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व बीआरसी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता विकास बख्शी ने कार्यशाला के दौरान आईपीएच कर्मचारियों को पेयजल स्त्रोतों की सैंपलिंग करना व लैव में पेयजल की टेस्टिंग करने के बारे जागरूक किया गया। उन्होंने कर्मचारियों को समय-समय पर पेयजल स्त्रोतों की जांच करने व उनका लैव में टेस्ट करने के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अगर आईपीएच कर्मचारी समय-समय पर पेयजल स्त्रोतों की जांच करता है तो पानी से होने वाली विभिन्न बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अक्सर देखा गया है कि नालियों की गंदगी व सीवरेज का गंदा पानी लीकेज पाईपों में मिलकर स्वच्छ पेयजल को दूषित कर देता है, जिससे लोग विभिन्न जानलेवा बीमारियों से ग्रस्त होते हैं। आईपीएच विभाग के कर्मचारियों को पानी की शुद्धता के लिए पेयजल स्त्रोतों का खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि स्मार्ट सिटी धर्मशाला के लोगों को विभाग की ओर से स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जा सके। 

Jinesh Kumar