IPH अधिकारी का चालान काटना पुलिस कर्मियों को पड़ा भारी, बंद हुआ थाने का पानी

Tuesday, Sep 10, 2019 - 10:33 AM (IST)

मनाली (सोनू): नए ट्रैफिक नियमों को लेकर जहां वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है वहीं ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती बरतना जिला के एक पुलिस थाना के कर्मियों को भारी पड़ गया। आलम यह है कि संबंधित थाना में एक सप्ताह से पानी की जहां सप्लाई रोक दी गई है वहीं आई.पी.एच. विभाग भी समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस थाना के जवानों ने कुछ दिन पहले आई.पी.एच. विभाग के एक अधिकारी का चालान काटा था। लिहाजा कुछ समय बाद जहां पतलीकूहल पुलिस थाना में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई। वहीं जब इस बात का पता लोगों को चला तो ऐसी चर्चाएं लोगों के बीच शुरू हो गईं कि थाना में पानी की सप्लाई इसलिए प्रभावित हुई है, क्योंकि पुलिस जवानों ने आई.पी.एच. विभाग के अधिकारी का बिना हैल्मेट का चालान काटा है। 

पतलीकूहल पुलिस थाना के प्रभारी दयाराम का कहना है कि थाने में बीते एक सप्ताह से पानी की सप्लाई प्रभावित चल रही है। उन्होंने बताया कि पानी न होने से जहां जवानों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं वहीं लॉकअप में बंद कैदियों को शौचालय के लिए भी थाने से बाहर ले जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आई.पी.एच. विभाग से इस संबंध में शिकायत भी की गई है, लेकिन थाने की पानी की सप्लाई को बहाल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें बताया कि थाने की पानी की सप्लाई इसलिए बंद की गई है, क्योंकि कुछ दिन पहले उनके ही थाने के जवानों ने आई.पी.एच. विभाग के एक अधिकारी का चालान काटा है। उन्होंने कहा कि बात कुछ भी हो, लेकिन पानी की कमी के चलते थाने में जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल नए ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती बरतना पुलिस जवानों के लिए आफत बन गया है।

Ekta