IPH मंत्री बोले-वीरभद्र सरकार में हुई गड़बड़ियों की विजीलैंस से करवाएंगे जांच

Wednesday, Jan 17, 2018 - 10:44 PM (IST)

शिमला: वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में हुई गड़बड़ियों की विजीलैंस से जांच करवाई जाएगी। भाजपा की चार्जशीट में भी आई.पी.एच. विभाग में कई तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं। विभिन्न योजनाओं के टैंडर में गड़बड़ी के अलावा योजनाओं के निर्माण में अनियमितताएं बरती गई हैं। यह बात आई.पी.एच. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने बताया कि विभाग में हुई गड़बड़ियों की विभागीय जांच करके सरकार लीपापोती नहीं करना चाहती। वह चाहते हैं कि विजीलैंस से जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

थर्ड पार्टी से करवाई जाएगी गड़बड़ियों की जांच 
आई.पी.एच. मंत्री ने बताया कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में 2 पेयजल योजनाओं की लाइनें बिछाने में गड़बड़ी हुई है। विपक्ष में रहते हुए उन्होंने यह मामला पहले विधानसभा में उठाया और बाद में राज्यपाल से शिकायत करके दोनों योजनाओं की जांच की मांग की थी। उनकी मांग पर सरकार ने डिवीजनल कमिश्नर मंडी को इसकी जांच सौंपी थी। इस जांच में पाइप लाइन बिछाने में गड़बड़ी उजागर हुई है। उन्होंने 52 करोड़ रुपए की योजना में करीब 15 करोड़ रुपए के गबन की आशंका जताई थी। उन्होंने बताया कि धर्मपुर की दोनों योजनाओं समेत अन्य सभी परियोजनाओं में गड़बड़ी की थर्ड पार्टी से जांच करवाई जाएगी। दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।