उद्योग मंत्री बाद अब सिंगापुर पहुंचे IPH मंत्री महेंद्र सिंह, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 10:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): उद्योग मंत्री विक्रम सिंह के बाद सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह सिंगापुर दौरे पर गए हैं। उन्होंने इस दौरान सिंगापुर के यीशून न्यू टाऊन स्थित सेलेटर जलाशय का दौरा किया। उन्होंने सिंगापुर के सार्वजनिक उपयोगिता बोर्ड (पीयूबी) के जलाशयों में जल की गुणवत्ता को बनाए रखने तथा इसे पर्यटन गंतव्य और पर्यावरण मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में नदियों और जलाशयों के संरक्षण में सिंगापुर की तकनीक को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई नदियां, जल प्रपात और झरने हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इनको साफ  और प्रदूषणमुक्त बनाए रखना चाहती है।

सिंगापुर की नहरें, नदियां और जलाशय विश्राम स्थल में बदले

उन्होंने कहा कि सिंगापुर की नहरें, नदियां और जलाशय सुंदर विश्राम स्थलों में बदल गए हैं, जहां निकट रहने वाले लोग इनके संरक्षक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि एक्टिव ब्यूटीफुल क्लीन कार्यक्रम को सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांटों से निकलने वाले पानी के शोधन के लिए दोहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सुकेती खड्ड, जाहू बाजार और अश्विनी खड्ड में इसी तरह के मॉडल को अपनाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News