30 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरा IPH का JE

Friday, Feb 17, 2017 - 09:16 PM (IST)

धर्मशाला: विजीलैंस की टीम ने एक ठेकेदार की शिकायत के आधार पर आई.पी.एच. विभाग में कार्यरत जे.ई. को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उक्त जे.ई. ठेकेदार से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक ठेकेदार ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग धर्मशाला के तहत निर्माण कार्य किया था। ठेकेदार बार-बार काम की पैमाइश तथा बिल बनवाने के लिए जे.ई. के पास चक्कर काट रहा था लेकिन आई.पी.एच. धर्मशाला में जे.ई. के पद पर कार्यरत जिला हमीरपुर के बड़सर निवासी पुरुषोत्तम चंद धीमान ठेकेदार से काम की पैमाइश करने व बिल के दस्तावेज बनवाने की एवज में 30 हजार रिश्वत की मांग कर रहा था, जिससे तंग होकर ठेकेदार ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार एवं सतर्कता निरोधी ब्यूरो उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला से की।

दाड़ी में रंगे हाथ दबोचा, 2 दिन के रिमांड पर 
ठेकेदार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजीलैंस ने विशेष टीम का गठन किया और शिकायतकर्ता के साथ भेज दिया। इस दौरान दाड़ी में टीम ने जे.ई. को रंगे हाथ दबोचा लिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़े गए जे.ई. को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।