पुलिस ने कसा शिकंजा, बिना मास्क घूम रहे 288 लोगों के काटे चालान

Tuesday, Dec 01, 2020 - 11:14 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों पर शिकंजा कसते हुए धर्मशाला पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस थाना के तहत चामुंडा, योल, फतेहपुर व दाड़ी सहित सदर थाना धर्मशाला के अन्य क्षेत्रों में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार नियमों की उल्लंघना करने वाले 288 लोगों के चालान किए गए हैं। पुलिस ने जुर्माने के तौर पर इनसे 1 लाख 44 हजार रुपए वसूल किए हैं।

सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों के ही नहीं बल्कि उन दुकानदारों के भी चालान काटे गए, जो ग्राहकों को बिना मास्क सामान बेच रहे थे। कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी भरकम जुर्माने के साथ 8 दिन जेल का भी प्रावधान किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना तथा शारीरिक दूरी का पालन जरूरी है। इसके लिए स्वयं और दूसरों को खतरे में न डालें।

Vijay