यातायात नियमों की उल्लंघन करने पर रोज कट रहे चालान

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 03:31 PM (IST)

बिझड़ी : सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने पर ही सुरक्षित रहा जा सकता है लेकिन  बिगड़ैल वाहन चालक और रसूखजादों के नाबालिग बच्चे सरेआम यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिस कारण सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी रोजाना बढ़ रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस थाना बड़सर ने ऐसे बिगड़ैल वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए रोजाना चालान काटो मुहिम तेज कर दी है। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व मन्दिर के बाहर, बाजार, वर्षाशालिका, चौक हर जगह बड़सर पुलिस ने नाकाबंदी बढ़ा दी है ताकि सभी व्यक्ति यातायात नियमों का पालन कर सकें और दुर्घटना से भी सुरक्षित रहें। स्थानीय थाना प्रभारी बड़सर जयनन्द शर्मा ने बताया कि ज्यादातर चालान बिना हेल्मैट, आइडल पार्किंग  और ओवरस्पीड के हुए हैं।


गाड़ी चलाते समय नशा न करें
उन्होंने यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वे बिना हेल्मैट के गाड़ी न चलाएं तथा भूलकर भी गाड़ी चलाते समय शराब या अन्य नशा न करें। इसी के साथ गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल न करें। गाड़ी की पंजीकरण कॉपी, प्रदूषण नियंत्रण सॢर्टफिकेट, ड्राइविंग लाइसैंस व वाहन का बीमा जरूर करवाएं। ट्रैफिक जाम न हो इसलिए गाड़ी पार्किंग में ही खड़ी करें तथा ओवरलोडिंग या ओवरस्पीड  से गाड़ी न चलाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने  प्रैशर हॉर्न व संगीतमय उपकरण न लगाने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 4 महीनों में 13 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News