पॉलीथिन के प्रयोग पर दो दुकानदारों के चालान वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:14 PM (IST)

हरिपुर (गगन) : प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग करने पर दो दुकानदारों पर कार्रवाई हुई है। हरिपुर व गुलेर में दो दुकानदारों के ऊपर यह कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए गए हैं। थाना प्रभारी हरिपुर सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दुकानदारों के ऊपर यह कार्रवाई गश्त के दौरान की गई है जब पुलिस टीम रोजाना की तरह गश्त कर रही थी तो चैकिंग के दौरान 2 दुकानदारों के पास से पॉलीथिन पाया गया। यह पॉलिथीन गुलेर में चिकन की दुकान करने वाले व्यक्ति व हरिपुर में फास्ट फूड की दुकान करने वाले एक दुकानदार के पास से पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त दोनों दुकानदारों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए हैं तथा जुर्माने के तौर पर 1000 रुपए की राशि वसूल की गई है। उन्होंने हिदायत दी है कि प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करना वर्जित है जो कोई पकड़ा जाता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बाजार में लोगों को कोविड.19 को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा दिशा निर्देशों की भी जानकारी दी है तथा उसका पालन करने की बात कही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News